Virat Kohli On Aaron Finch Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टन आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके साथ और उनके खिलाफ वर्षों से खेलना बहुत अच्छा रहा. 


गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आरोन फिंच विराट कोहली की कप्तानी में भी खेले हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों कई बार आमने-सामने भी रहे हैं. 


फिंच अपना आखिरी वनडे 11 सितंबर को खेलेंगे जब वह केर्न्‍स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे. आस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


फिंच ने संन्यास की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर क्रिकेट जगत को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा, "अब तक के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए एक विशेषाधिकार रहा है. आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना एक बच्चे के रूप में मेरा सपना था और मेरे पास जो अवसर हैं, वह मेरे लिए कुछ भी नहीं है. सभी तरह के शब्दों, संदेशों और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."


इसके जवाब में कोहली ने लिखा, "अच्छा किया फिंच. इतने सालों में आपके खिलाफ और आरसीबी में आपके साथ खेलना बहुत अच्छा रहा. अपने जीवन के अगले चरण का पूरा आनंद लें."


फिंच ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार यात्रा रही है. मैं कुछ शानदार एकदिवसीय पक्षों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं. समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं."


फिंच ने कहा, "अब समय आ गया है कि किसी नए कप्तान को अगले (50 ओवर) विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है."


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले


Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड