Virat Kohli On Suryakumar Yadav: रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी T20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 3 T20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे टी20 में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) मैन ऑफ द सीरीज बने. इस तरह टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर तकरीबन 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में हराया. दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिरी दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत लिया.


'तुम बस बल्लेबाजी करते रहो...'


वहीं, इस मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि टार्गेट के लिए किस तरह से प्लान बनाया था. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब सूर्यकुमार यादव ने शॉट मारना शुरू किया तो मैंने डगआउट की तरफ देखा तो मुझे ऐसा लगा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ कह रहे हों कि तुम बल्लेबाजी करते रहो, क्योंकि उस वक्त सूर्यकुमार यादव गजब की बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने आगे कहा कि उस दौरान मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया.


भारत ने 2-1 से अपने नाम किया सीरीज


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 62 गेंदों पर 104 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस शानदार साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. दोनों भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पहले 4 ओवर में पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाल लिया. इस तरह भारतीय टीम ने घर में ऑस्ट्रेलिया को तकरीबन 9 साल T20 सीरीज में हराया.


ये भी पढ़ें-


Watch: 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतते ही रोहित की पीठ थपथपाने लगे विराट, ऐसे मना जीत का जश्न


IND vs SA: अब अगले मिशन की तैयारी में टीम इंडिया, 28 सितंबर को पहला टी20; जानें दक्षिण अफ्रीका सीरीज की A टू Z जानकारी