पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को अपनी कप्तानी में सुधार करने की सलाह दी है. एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली को पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी से सीखना चाहिए कि वह किस तरह से विदेशी दौरों पर कप्तानी करते थे.


यूएई में टी-10 क्रिकेट लीग में खेल रहे अफरीदी ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर विराट कोहली मेरा भी फेवरेट है लेकिन उन्हें कप्तानी में अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.'


अफरीदी ने कहा, 'विराट कोहली को धोनी से सीखना चाहिए. विदेशी दौरों पर धोनी ने जिस तरह से खुद को साबित किया वह पूरी दुनिया को पता है. विराट कोहली में वह क्षमता है लेकिन उन्हें कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है.'


धोनी को लेकर अफरीदी ने कहा, 'धोनी ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए वह कोई नहीं कर सकता है. किसी के पास यह हक नहीं है कि उसको बताए कि उसे कब संन्यास लेना है. मुझे लगता है कि धोनी को साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना चाहिए.'


भारत पाकिस्तान क्रिकेट पर अफरीदी ने कहा, 'दोनों टीमों के बीच अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाता है तो यह एशेज सीरीज को भी लोकप्रीयता में मात दे सकती है. दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से क्रिकेट बहाल होना चाहिए.'


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को लेकर शाहिद अफरीदी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंद बाउंस होती है लेकिन वो अन्य जगहों की बाउंसी पिच के मुकाबले थोड़ा अलग है. ऐसे में उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजों के मददगार साबित होगी.