वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है. विंडीज गेंदबाज पर यह बैन बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरूल कायेस के साथ हुए विवाद के बाद लगा है. आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.


इस बैन के कारण गेब्रिएल 30 नवंबर से मीरपुर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.


मैच के पहले दिन आठवें ओवर के दौरान गेब्रिएल ने कायेस को कंधा मारा था. गेब्रिएल इस दौरान गेंद करते हुए अपने फॉलो थ्रो में थे. बल्लेबाज इस समय लेग साइड पर रन ले रहा था और उनका ध्यान गेंदबाज की तरफ नहीं था. गेब्रिएल को मैदानी अंपायर अलीम दार ने चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद 10वें ओवर में गेब्रिएल ने कायेस को एक बार फिर कंधा मारा. इसके बाद दोनों में बहस हुई.


वेस्टइंडीज के गेंदबाज को इसके बाद दो निगेटिव पॉइंट्स अंक मिले और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया. दो निगेटिव पॉइंट्स होने के कारण गेब्रिएल के निगेटिव पॉइंट्स की संख्या पांच हो गई और इसी कारण उन पर आईसीसी ने एक टेस्ट मैच का बैन लगाया है.


आईसीसी ने उन्हें अपनी आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच रेफरी और अन्य के साथ शारीरिक विवाद करना शामिल है.


आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि गेब्रिएल ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी डेविड बून द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया है इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. उनके ऊपर यह आरोप मैदानी अंपायर अलीम दार, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रूचिरा पालियागुरुगे और मासुदुर रहमान ने लगाए थे.