पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का लगातार बढ़ना जारी है. कई राज्यों में पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुकी है, जबकि डीजल की कीमत का भी शतक पूरा होने को है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को विराट कोहली के शतक के साथ जोड़ना शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि विराट कोहली भले ही शतक नहीं लगा पा रहे हों, लेकिन पेट्रोल यह काम बखूबी कर रहा है.


दरअसल, विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्म में विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पिछले दशक में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं जड़ पाया है.


जिस वक्त विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक जड़ा था उस वक्त देश में पेट्रोल की कीमत 77 रुपये के करीब थी. मतलब यह हुआ कि बीते 20 महीने में जहां विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए, वहीं पेट्रोल की कीमत में 22 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ और पहली बार देश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई.


सोशल मीडिया पर उठे सवाल


एक यूजर ने लिखा कि वह अच्छे दिनों को मिस कर रहे हैं. इस यूजर नेकहा, ''जब विराट कोहली ने आखिरी बार शतक लगाया था तो पेट्रोल 77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था और हम सबके चेहरे पर काफी खुशी थी.''



एक अन्य यूजर ने कहा, ''जब विराट कोहली ने आखिरी बार शतक लगाया था तो भारत में पेट्रोल की कीमत 77 रुपये थे.''



हर्ष गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, ''शायद हम किसी दूसरी दुनिया में आ चुके हैं. विराट कोहली शतक नहीं लगा पा रहे हैं और पेट्रोल की कीमत 100 से नीचे नहीं आ रही हैं.''



पार्थ नाम के यूजर ने लिखा, ''देखते हैं क्या पहले होता है. विराट कोहली का शतक जल्दी आएगा या फिर पेट्रोल की कीमत पहले 150 के पार होगी.''



IND Vs ENG: टीम इंडिया के एक नहीं दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, बाकी क्रिकेटर्स के बारे में आया अपडेट