Virat Kohli One Of The Best Run Chaser: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली रनों का पीछा करने में काफी माहिर हैं. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार रन चेज करके एक बार फिर बताया कि क्यों उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है. इसी बीच वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप और ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लॉवर ने किंग कोहली की जमकर तारीफ की. 


दोनों ही दिग्गजों ने बताया कि कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करने वाले सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं. इयान बिशप ने कोहली को लेकर कहा, “विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य का पीछा करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. खेल के लिए उनका जुनून अद्भुत है. 


वहीं ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लॉवर ने बताया कि कोहली हमेशा रनों के लिए भूखे रहते हैं. उन्होंने कहा, “विराट कोहली की भूख और उनका जुनून अविश्वसनीय है. वह हमेशा रनों का भूखे रहते हैं और हमेशा जीतना चाहते हैं. 


पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में किंग कोहली ने बिखेरा था जलवा


विराट कोहली ने अपने करियर में कई शानदार पारियों में रन चेज किया है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पारी को खुद कोहली ने बेस्ट बताया था. मैच में 160 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मैच को करीब लेकर गए. आखिरी ओवर में 144 रनों के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए थे. 


वहीं विराट कोहली क्रीज़ पर मौजूद रहे थे और उन्होंने नाबाद रहते हुए 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेली थी. मैच में कोहली, हार्दिक पांड्या (40) और सूर्यकुमार यादव (15) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Sanjay Dutt In Cricket: संजय दत्त ने क्रिकेट के मैदान में की एंट्री, इस बड़ी टीम को खरीदा