Virat Kohli Enjoying His Vacation In London: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज से पहले 1 महीने का लंबा ब्रेक मिला है. इसी बीच कुछ खिलाड़ी लंदन में ही रुक गए जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे. उन्हें लंदन की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया.


विराट कोहली की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह एक सफेद टी-शर्ट ब्लैक स्वेटशर्ट में नजर आए हैं. इससे पहले कोहली लंदन में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए थे. कोहली की इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस ने भी रिएक्शन देने में बिल्कुल देरी नहीं लगाई.






वेस्टइंडीज दौरे से करेंगे फिर मैदान पर वापसी


टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलनी है. विराट कोहली का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था. इसमें वह पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अब कोहली WTC के नए संस्करण की शुरुआत बेहतर तरीके से करने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेंगे.


विराट कोहली की वेस्टइंडीज से काफी अच्छी यादें रही हैं. उन्होंने 12 साल पहले विंडीज में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर यदि टेस्ट सीरीज में 178 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह विंडीज टीम के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. कोहली इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: शाहिद अफरीदी ने बकरीद की कुर्बानी के लिए खरीदा 4 करोड़ का बैल! देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन