बता दें कि विराट कोहली फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं जहां पहले वनडे कल चेन्नई में खेला जाना है. हाल ही में टीम ने तीन टी20 सीरीज के फाइनल टी20 में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया था. इस दौरान विराट, रोहित और केएल राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर गई. केविन पीटरसन ने पोस्ट किया इस छोटे बच्चे का वीडियो, विराट ने कहा- कहां का है ये नन्हा बल्लेबाज
ABP News Bureau | 14 Dec 2019 01:35 PM (IST)
विराट कोहली फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं जहां पहले वनडे कल चेन्नई में खेला जाना है.
शुक्रवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट को भी टैग किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो में बल्लेबाजी कर रहे छोटे बच्चे को लेकर विराट से गुजारिश की कि इस खिलाड़ी को वो अपनी टीम में शामिल कर लें. वीडियो में एक छोटा बच्चा है जो डायपर और गलव्स पहनकर शानदर कवर और स्ट्रेट ड्राइव मार रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस बच्चे का वीडियो शेयर किया था. इसके बाद पीटरसन ने कोहली ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पूछा जिसके जवाब में विराट ने कहा कि, कहां से है ये खिलाड़ी??? विश्वास नहीं हो रहा.