T20 World Cup 2024: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली धीमे स्ट्राइक रेट से खेलने के कारण ट्रोल हो रहे थे. वो कोहली ही थे, जिन्होंने हाल ही में 67 गेंद में सेंचुरी लगाकर आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक लगाया था. खैर इन सब पहलुओं के बावजूद BCCI को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में कोहली की जरूरत महसूस हुई है. कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं क्योंकि वो आईपीएल 2024 में 71 से अधिक की औसत से खेलते हुए 500 रन बना चुके हैं. यहां हम उनके टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर ट्रोलर्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो सकती है.


टी20 वर्ल्ड कप और कोहली का मेल


टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पहली बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व साल 2012 में किया था. वो उसके बाद 5 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं और अभी तक 27 मैच खेल चुके हैं. कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 81.5 की अविश्वसनीय औसत से 1,141 रन बनाए हैं. इनमें 14 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. यानी जब भी टी20 वर्ल्ड कप की बात आती है, तब कोहली लगभग हर दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते हैं. ऐसे में भला लोग उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने की मांग कैसे कर सकते हैं.


आईसीसी टूर्नामेंट्स की ही बात हो रही है तो कोहली वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की 37 पारियों में 1,795 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय वर्ल्ड कप में कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इन 1,795 रनों को बनाने के दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली का बल्ला खूब गरजा है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, जिसमें विराट कोहली को जगह दिए जाने पर शायद दोबारा सवाल उठाए जा सकते हैं. मगर चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली 12 पारियों में 88.16 के लाजवाब औसत से 529 रन ठोक चुके हैं. ये सभी तथ्य इस बात का सबूत हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली अपने 'किंग' मोड में आ जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान के लाहौर में टीम इंडिया खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच, सामने आई रिपोर्ट!