Virat kohli ICC Player Of The Month: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अक्टूबर महीने में आईसीसी प्लेयर ऑउ द मंथ (ICC Player Of The Month) का अवॉर्ड जीता. विराट को साउथ अफ्रीका सीरीज़ में अच्छा परफॉर्म करने के लिए इस अवॉर्ड से नावाज़ा गया. कोहली के साथ ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा और अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर को इस अवॉर्ड के नामांकित किया गया था. विराट ने दोनों ही खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया. अवॉर्ड जीतने के बाद विराट ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.


अवॉर्ड जीतने के बाद विराट ने बात करते हुए कहा, “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए वोट किए जाना मेरे लिए बड़ा सम्मान है. मैं बाकी नामांकित खिलाड़ियों का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे साथियों को भी, जिन्होंने मेरी योग्यता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेरा सपोर्ट करना जारी रखा.” विराट कोहली पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीते हैं.


अक्टूबर महीने में की धुंआधार बल्लेबाज़ी


अक्टूबर के महीने में विराट कोहली ने धुंआधार बल्लेबाज़ी की है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने इस पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया था. इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने 62* रनों की पारी खेली थी.


अक्टूबर महीने में विराट के बल्ले से कुल 205 रन निकले. इसमें उनका औसत 205 का रहा. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 150.73 का रहा. महीने की शुरुआत में अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 28 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली थी.


गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अब तक अपनी पांच पारियों में 123 के औसत से 246 रन बना लिए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.98 का रहा है. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.


 


 


ये भी पढ़ें.....


ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली, सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे


T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के ग्रुप में स्टेज में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक मुकाबले, अफ्रीका-पाक भी पीछे नहीं, देखें लिस्ट