भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. टीम इंडिया को यहां तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली पूरे समय टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लिव लेकर स्वदेश वापस लौट जाएंगे. कोहली की पत्नी और जानी मानी अदाकारा अनुष्का शर्मा जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कोहली को बीसीसीआई की तरफ से छुट्टी मिल गई है. हालांकि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोहली की तरह सौभाग्यशाली नहीं हैं जो अपने बच्चे के जन्म के समय उनके पास रहे हो. यहां सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली का नाम सबसे ऊपर है जो बच्चे के जन्म समय भारत से सैकड़ों किलोमीटर दूर विदेशी दौरे पर थे.


गावस्कर को बीसीसीआई ने नहीं दी छुट्टी


पिछले दशक के महान खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर 1976 में न्यूजीलैंड दौरे पर थे जब उन्हें बेटे रोहन के जन्म की खबर मिली. गावस्कर अपने बेटे से मिलने भारत आना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने इसकी अनुमति नहीं दी. न्यूजीलैंड टूर के दो सप्ताह बाद ही कैरेबियाई दौरे पर टीम इंडिया को जाना था. बीसीसीआई ने गावस्कर को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को कह दिया. ऐसे में गावस्कर करीब ढाई महीने बाद अपने बेटे से मिल पाए. इस दौरे पर लिटिस मास्टर जमैका टेस्ट में काफी परेशान हो गए थे. इस टेस्ट में पांच भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते चोटिल होने के चलते अस्पताल जाना पड़ा था.



इस टेस्ट में गावस्कर के साथ 131 रनों की साझेदारी निभाने अंशुमन गायकवाड़ ने बताया, 'जब गावस्कर ने अंपायर्स से बीमर्स की शिकायत की तो माहौल गरमा गया. अंपायर ने कहा कि हमें छोटी गेंदों को खेलने की आदत नहीं थी और गावस्कर बहुत गुस्से में थे. मैंने उनसे शांत होने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें पहली बार गुस्से में देखा था. गावस्कर ने मुझसे कहा कि मैं यहां मरना नहीं चाहता. मैं घर जाकर अपने बेटे को देखना चाहता हूं.'


रैना से मिली धोनी को बेटी की खुशखबरी


टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को उनकी बेटी के जन्म के बारे में साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया. धोनी की बेटी जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था, उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी. 15 फरवरी से वर्ल्ड कप शुरू होना था तो भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में रुकी हुई थी. आमतौर पर सभी जानते हैं कि धोनी फोन से दूर ही रहते हैं. ऐसे में बच्ची के जन्म के बाद साक्षी धोनी ने सुरेश रैना को मैसेज किया. जब धोनी से अगले दिन पूछा गया क्या वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, 'वास्तव में नहीं, क्योंकि अभी मैं नेशनल ड्यूटी पर हूं और इसलिए मुझे लगता है कि बाकी का इंतजार करना चाहिए. वर्ल्ड कप एक अहम अभियान है.'



सना के जन्म के समय दक्षिण अफ्रीका में थे गांगुली


टीम इंडिया के आक्रामक कप्तान सौरभ गांगुली अपनी बेटी सना के जन्म के समय दक्षिण अफ्रीका में थे. उनकी पत्नी डोना गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सौरभ को बेटी के जन्म की खुशखबरी पहले मिल गई थी क्योंकि वह मां बनने के बाद काफी घंटों तक बेहोश रही थीं.



India vs Australia: विराट कोहली छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर-रिकी पोटिंग को पीछे, बना सकते हैं ये 4 बड़े रिकॉर्ड्स


बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन को मिली सुरक्षा, काली पूजा में शामिल होने पर मिली जान से मारने की धमकी