Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी का श्रेय विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल को दिया है. विराट कोहली का कहना है कि केएल राहुल की वजह से उनके लिए क्रीज पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया. खास बात है कि इस मुकाबले में विराट कोहली का साथ देते हुए केएल राहुल ने भी शतक जड़ा.


विराट कोहली और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 244 रन की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने कहा, ''केएल राहुल ने शुरुआत से ही काम आसान कर दिया. राहुल आसानी से स्ट्राइक बदलते रहे. हमने हर रन लेने की कोशिश की. एक रन को दो में बदलने की कोशिश की. 100 रन बनाने के बाद रैंप शॉट भी खेला.''


राहुल को विराट कोहली ने अपने जैसा क्रिकेटर बताया. किंग कोहली ने कहा, ''मेरा और राहुल का बल्लेबाजी करना का तरीका एक जैसा है. हम कोई तूफानी शॉट नहीं लगाते हैं. क्रिकेट बुक के तहत हम खेलने की कोशिश करते हैं. यह पार्टनरशिप भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है. राहुल की वापसी भारत के लिए बेहद सुखद है.''


पाकिस्तान पर मंडरा रहा है खतरा


विराट कोहली ने सोमवार को कैरियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली. विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. राहुल ने भी 111 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारियों का ही कमाल था कि भारत 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गया.


भारत के दिए विशाल लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की टीम बेबस नज़र आई. पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर कमाल कर दिया. भारत ने इस जीत के लिए राउंड-4 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली है. भारत के लिए अब फाइनल की राह आसान हो गई. वहीं पाकिस्तान के ऊपर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.