Mehdi Hasan Miraj Facebook Post: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को अपनी जर्सी गिफ्ट की. जिसके बाद मेहदी हसन मिराज ने फेसबुक पर पोस्ट कर स्पेशल गिफ्ट बताया है. साथ ही बांग्लादेशी ऑलराउंडर कैप्शन में लिखा है कि महानतम खिलाड़ी से स्पेशल गिफ्ट. बहरहाल, मेहदी हसन मिराज का यह फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


टीम इंडिया ने अपने नाम किया सीरीज


वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 145 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 42 और 29 रनों का अहम योगदान दिया. इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि अश्विन को प्लेययर ऑफ द मैच के तौर पर नवाजा गया.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की उम्मीदें बरकरार


बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति कर ली है. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश ने 227 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 314 रन बनाए. बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया ने रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को सबसे महंगे सैम कर्रन से बड़ा सुपरस्टार बताया, दिया ये कारण


क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की मां का निधन