भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन विराट कोहली के तीन फैन फील्ड पर चले गए और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. हालांकि, कोहली ने भी उन्हें नहीं रोका था और वह सेल्फी लेने में सफल रहे. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया. यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसल मेंडिस इलाज करा रहे थे.


अब इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने इन फैंस को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, क्रिकेटर विराट कोहली के चार प्रशंसकों को बेंगलुरु में अपने पसंदीदा स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. 


पुलिस के मुताबिक, उनके खिलाफ कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी में एक कालाबुरागी से और अन्य बेंगलुरु से अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे. उन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. 


यहां देखें वीडियो-






स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक (फैन) फील्ड पर चले गए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे. इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए.


गौरतलब है कि विराट कोहली के लिए बेंगलुरु दूसरा घर है, क्योंकि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा वहां से हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए बेंगलुरु में प्रशंसकों का विराट के साथ एक विशेष बंधन रहा है.


यह भी पढ़ें-


कपिल देव का फेवरेट है यह भारतीय ऑलराउंडर, कहा- गेंदबाजी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनों में है कमाल