IND vs ENG 2022: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो मैदान (Jonny Bairstow) पर आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिला था, लेकिन लॉर्ड्स वनडे से पहले अलग नजारा देखने को मिला. इस दौरान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर काफी देर तक बात की. जब दोनों बात कर रहे थे, वह नजारा मैदान में मौजूद फैंस को काफी पसंद आया.


'खेल के मैदान पर इतना चलता रहता है'


एजबेस्टन में आखिरी टेस्ट के दौरान बैटिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो को विराट कोहली ने मैदान पर कुछ कहा. जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने भी रिप्लाई किया. दरअसल, दोनों के आमने-सामने होने के बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया. उस मैच के दोनों पारियों में जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, खेल के मैदान पर इतना चलता रहता है.






'हम दोनों के बीच आपसी समझ बेहतरीन है'


जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कहा कि हम और विराट (Virat Kohli) एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 10 सालों से खेल रहे हैं. हम दोनों के बीच आपसी समझ बेहतरीन है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर हम जीतने के लिए उतरते हैं, ऐसे में इतना होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच भारतीय टीम को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल, 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant पर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- यह खिलाड़ी मैच विनर, टीम को बैक करना चाहिए


New Zealand के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- क्रिकेट में स्विच हिट शॉट को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए