IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया 6 विकेट पर 278 रन बना चुकी है. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवैलियन लौट गए. विराट कोहली को तैजुल इस्लाम ने आउट किया. बहराहल, विराट कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इस तरह पवैलियन लौटे विराट कोहली...


दरअसल, विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद पर जिस तरह आउट हुए, वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विराट कोहली के आउट होने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद को समझने में नाकाम रहे, जिसके बाद गेंद विराट कोहली के पैड पर लगी. इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान को पवैलियन लौटना पड़ा. हालांकि, अंपायर के आउट करार देने के बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन उन्हें पवैलियन लौटना पड़ा, क्योंकि वह विकेट के सामने पाए गए.


















'विराट कोहली ने खराब किया रिव्यू'


विराट कोहली के रिव्यू लेने के फैसले पर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि पूर्व भारतीय ने रिव्यू खराब कर दिया. बहरहाल, विराट कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, पहले दिन के खेल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि इससे पहले केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने क्रमशः 22, 20 और 46 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


ENG vs PAK: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण नसीम शाह हुए बाहर


IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा अपने नाम ये खास रिकॉर्ड, भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बने आठवें बल्लेबाज़