IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे में भारत की खराब शुरुआत हुई है. पहले वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 347 रन की चुनौती रखी थी. जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि हार के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में एक बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.


31 साल के कोहली का बतौर कप्तान वनडे में अब 5123 रन हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे. कोहली का बतौर कप्तान यह 87वां मैच था. उन्होंने वनडे में बतौर भारतीय कप्तान 21 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं.


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह बतौर भारतीय कप्तान रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं. धोनी के खाते में कप्तान के तौर पर 172 इनिंग्स में 6641 रन हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजरूद्दीन हैं. अजरूद्दीन ने वनडे कप्तान के तौर पर 5239 रन बनाए हैं.


IND Vs NZ: टेलर के नाबाद शतक से जीता न्यूजीलैंड, अय्यर की पहली सेंचुरी बेकार गई


विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि इस सीरीज में ही वह अजरूद्दीन को पछाड़कर वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा.