भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से मात दे दी है. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की आंधी के आगे एक भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और पूरी विंडीज टीम सिर्फ 100 रन ही बना पाई. वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी में जीत के हीरो अंजिक्य रहाणे रहे. उन्होंने दो साल बाद कोई शतक जड़ा. वहीं इस मैच के बाद अब एक बड़ा रिकॉर्ड कप्तान कोहली ने भी अपने नाम कर लिया है.


12

विराट कोहली के नाम विदेश में अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड हो गया है जो 12 है. धोनी का भी 12 ही है. वहीं विराट ने सौरव गांगुली के 11 मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

27

विराट कोहली ने धोनी के साथ एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब विराट के नाम कुल 27 टेस्ट जीत हैं.

100

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली भारत की तरफ से तीसरे और दुनियां के 12वें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 100 मैच जीते हैं. ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन और धोनी के नाम है.

318

318 रनों की ये जीत भारत की अबतक की विदेश में सबसे बड़ी जीत है. वहीं रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत. इससे पहले ये रिकॉर्ड 103 रनों का था.

4

किसी भारतीय तेज गेंदबाज के जरिए 4 बार बोल्ड करना वो भी एक इनिंग्स में, ये रिकॉर्ड अब बुमराह के नाम हो गया है. बुमराह ऐसे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.