Virat Kohli vs Babar Azam In 2023: विराट कोहली को दुनिया को दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है. कई पूर्व दिग्गज तो कोहली को क्रिकेट जगत का 'बेस्ट बैट्समैन' भी कहते हैं. इन्हीं सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को अक्सर विराट कोहली से तोलते हुए दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है. लेकिन क्या बाबर आज़म को विराट कोहली से तोलना ठीक है? तमाम क्रिकेट प्रेमी कोहली की तरह बाबर आज़म को भी 'किंग' बोलते हैं, क्या ये भी ठीक है? इन सारे सवालों के जवाब हम आपको दोनों बल्लेबाज़ों के इस साल यानी 2023 के आंकड़ों से देंगे और फिर आप खुद फैसला कर सकेंगे.

  


विराट कोहली के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 2023 का साल अब तक बेहद शानदार गुज़रा है. हालांकि उन्होंने इस साल कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ना तो खेला है और ना ही खेलेंगे. लेकिन आईपीएल के ज़रिए उन्होंने टी20 मुकाबले खेले और दो शतक भी लगाए. वहीं दूसरी ओर, बाबर आज़म ने वनडे और टी20 में तो ठीक प्रदर्शन किया, लेकिन टेस्ट में फ्लॉप रहे. वहीं विराट का बल्ला टेस्ट में भी चला. यानी विराट इस साल तीनों फॉर्मेट में अच्छी लय में दिखे. 


2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन


विराट कोहली ने 2023 में अब तक 10 टेस्ट, 24 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. हालांकि इस साल वो अब सिर्फ 2 टेस्ट ही और खेलेंगे. अब तक टेस्ट में कोहली ने 55.7 की औसत से 557 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 53.25 की औसत और 139.8 के स्ट्राइक रेट से 639 रन जड़े, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक आए.


इस साल टेस्ट में कोहली का बेस्ट 186 रनों का, वनडे में 166* रनों का और टी20 में 101* रनों का रहा. इसके अलावा हाल में घरेलू सरज़मीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 के शानदार औसत से 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक शामिल रहे थे. 


2023 में क्या कहते हैं बाबर आज़म के आंकड़े?


बाबर आज़म के लिए 2023 का साल काफी खराब गुज़रा क्योंकि इसी साल उन्होंने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया. जहां एक तरफ वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला, तो बाबर आज़म टूर्नामेंट में बतौर कप्तान के अलावा बल्लेबाज़ के रूप में भी लगभग फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने विश्व कप के 9 मैचों की 9 पारियों में 320 रन बनाए थे. 


इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो बाबर ने 2023 में 5 टेस्ट और 24 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 25.4 की औसत से सिर्फ 127 रन बनाए, जिसमें कोई ट्रिपल डिजिट स्कोर शामिल नहीं रहा. वनडे में उन्होंने 46.3 की औसत से 1065 रन स्कोर किए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे. इसके अलावा 23 टी20 में उन्होंने 43.48 की औसत और 141.6 के स्ट्राइक रेट से 913 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शुमार रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद ने कर दिया कमाल, पहले दिन बना डाले 156 रन; बाबर-इमाम रहे फ्लॉप