Virat Kohli favorite away grounds: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बोलबाला रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने 206 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद दिन का खेल खत्म हुआ तो विराट कोहली ने अपने चार फेवरेट विदेशी ग्राउंड के नाम बताए. हैरानी की बात यह रही कि इसमें किंग कोहली ने लॉर्ड्स का नाम नहीं लिया. 


दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड, दक्षिण अफ्रीका का बर्लिंग, वेस्टइंडीज के पॉर्ट ऑफ स्पेन और एंटीगुआ मेरे पसंदीदा विदेशी ग्राउंड हैं."


बेहद खास है कोहली का यह शतक 


गौरतलब है कि विराट कोहली का यह शतक कई मायनों में बेहद खास है. दरअसल, कोहली का यह 500वां इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में उन्होंने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली.


55 महीने बाद विराट कोहली ने विदेशी धरती पर लगाया शतक


घर के बाहर लगभग 55 महीने से अपने अगले टेस्ट शतक के इंतजार को आखिरकार कोहली ने वेस्टइंडीज में खत्म किया. कोहली का सभी फॉर्मेट में मिलाकर विंडीज टीम के खिलाफ यह 12वां शतक भी है. अपने 29वें टेस्ट शतक के साथ विराट कोहली के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 76 शतक दर्ज हो गए हैं.


नंबर-4 पर खेलते हुए कोहली ने पूरे किए 25 शतक


टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 44 टेस्ट शतक अब तक सचिन तेंदुलकर लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 35 शतकों के साथ जैक कैलिस जबकि तीसरे पर 30 टेस्ट शतकों के साथ महेला जयवर्धने हैं. कोहली जहां लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं वहीं महान पूर्व विंडीज खिलाड़ी ब्रायन लारा 24 टेस्ट शतकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें...


Rishabh Pant Fitness Update: तो क्या विश्व कप 2023 में खेलेंगे ऋषभ पंत? BCCI ने दिया फिटनेस अपडेट तो फैंस को बढ़ी उम्मीद