England vs Australia 4th Test Day 3 Highlights: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 113 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. कंगारू टीम अब भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है. स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशेन 44 और मिशेल मार्श एक रन बनाकर नाबाद लौटे. 


इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाकर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया. इंग्लैंड ने पहली पारी 592 रन पर समाप्त कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 275 रन की बढ़त हासिल की. 


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 113 रन बना लिये थे, जिससे वो इंग्लैंड से 162 रन से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गयी थी. 


मार्क वुड ने अपनी तेज गति से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा (18), स्टीव स्मिथ (17) और ट्रैविस हेड (01) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया. क्रिस वोक्स ने डेविड वार्नर (28) को पवेलियन की राह दिखायी. 


इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 99 रन) अपने जोड़ीदार के आउट होने के कारण शतक से महज एक रन से चूक गये. इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरु किया तब उसकी बढ़त 67 रन की थी. टीम ने पारी के अंत तक दबदबा बनाये रखा, जिसमें बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभायी.


इसमें से एंडरसन ने केवल पांच रन बनाये और कैमरन ग्रीन (64 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. इससे बेयरस्टो 99 रन (10 चौके और चार छक्के) पर नाबाद रहे, जिसके लिए उन्होंने 81 गेंद खेली. 


इंग्लैंड ने लंच तक आठ विकेट पर 506 रन बनाकर 189 रन की बढ़त बना ली थी. इंग्लैंड को एशेज सीरीज को जीवंत रखने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है. 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (129 रन देकर एक विकेट) ने शुक्रवार को पहला विकेट अपने समकक्ष बेन स्टोक्स (51 रन) के रूप में लिया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 437 रन हो गया, तब टीम की बढ़त 120 रन की हो गयी थी. 


लार्ड्स और हेडिंग्ले में क्रमश: 155 रन और 80 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स की एक और महत्वपूर्ण पारी बल्ले का अंदरूनी किनारा लगाने से समाप्त हुई. मिशेल स्टार्क (137 रन देकर दो विकेट) अजीब तरह से कंधे के बल गिरने से बाद गुरुवार को मैदान छोड़कर चले गये थे.


इसके बाद जोश हेजलवुड की गेंद पर हैरी ब्रुक अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने 61 रन बनाये. स्टार्क ने बाउंड्री पर उनका विकेट लपका. इस समय इंग्लैंड की बढ़त 157 रन की हो गयी थी. स्टार्क ने फिर 93वें ओवर में 12 रन दिये और अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स को हेजलवुड ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया. मार्क वुड (06) हेजलवुड (126 रन देकर पांच विकेट) का शिकार हुए.