Virat Kohli Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक है. इस तरह विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हैं. इस तरह वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.


सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंचे विराट कोहली


विराट कोहली ने 119 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. विराट कोहली 121 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े, लेकिन अब विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर की बराबरी कर ली है. अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.


विराट कोहली ने रचिन रवीन्द्र को पीछे छोड़ा


वहीं, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र दूसरे नंबर काबिज थे, लेकिन अब विराट कोहली ने रचिन रवीन्द्र को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 8 मैचों में 108.60 की शानदार एवरेज से 543 रन बनाए हैं. जबकि रचिन रवीन्द्र ने 8 मैचों में 74.71 की एवरेज से 523 रन जोड़े हैं.


भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: रोहित शर्मा की तूफानी शुरूआत के बाद विराट कोहली का शतक, जडेजा ने किया फिनिश, साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य


Virat Kohli Birthday: विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए अनुष्का ने ऐसा क्या लिख दिया? इंटरनेट पर मची सनसनी