India vs South Africa 2nd T20 Cuttack Virat Kohli Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे आईपीएल 2022 के बाद ब्रेक पर हैं. लेकिन कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. इसे तोड़ना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. 


कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 बार यह खिताब अपने नाम किया है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी इस मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 13 बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है. पाकिस्तानी खिलाड़ी हफीज और अफरीदी इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन दोनों ने 11-11 बार यह अवॉर्ड जीता है.


गौरतलब है कि टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 10 बार यह खिताब अपने नाम किया है. जबकि मार्टिन गप्टिल 10 अवॉर्ड्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर उनके साथ संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: कटक में खिलाड़ियों को परोसे जा रहे हैं ये व्यंजन, हेड शेफ ने किया खुलासा


IPL Media Rights Auction: नीलामी की प्रक्रिया से पीछे हटा एमेजन, इन चार कंपनियों में होगी कड़ी टक्कर