संजय बांगर भले ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री की लिस्ट में शामिल न हो लेकिन वो विराट कोहली के सबसे पसंदीदा बैटिंग कोच हैं. और इसका सबूत कोहली ने उनके टीम से बाहर जाने के कुछ घंटों के भीतर ही दे दिया. संजय बांगर को भारतीय टीम के बैटिंग कोच के पद से हटा दिया गया है तो वहीं उनकी जगह टीम को नया बैटिंग कोच मिला है जो विक्रम राठौर हैं. लेकिन अब विराट ने संजय बांगर के नाम को आरसीबी मैनेजमेंट के सामने बढ़ाया है.


सूत्रों की मानें तो बांगर को अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का असिस्टेंट/ बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. बांगर कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा के साथ काम करेंगे.

बांगर कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं और मशहूर भी हैं. बांगर के काम को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर भी उनके साथ काम करना चाहती थी. लेकिन अब विराट ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिससे वो अपने फॉर्म को जारी रख सकें.

सीएसी पैनल भी बांगर को भारतीय टीम का बैटिंग कोच रखना चाहती थी लेकिन सीओए के नए बीसीसीसआई संविधान के तहत सेलेक्टर्स को सपोर्ट स्टाफ के लिए इंटरव्यू लेने के लिए कहा गया.
सेलेक्टर्स ने भरत अरूण और कोच आर श्रीधर को फील्डिंग कोच रखा है तो बांगर को टीम से बाहर कर दिया गया जहां अब विक्रम राठौर को नया बैटिंग कोच चुना गया है.

अगर बांगर आरसीबी के असिस्टेंट कोच बनते हैं तो इसमें विराट का कोई नुकसान नहीं है बल्कि फायदा ही है.