भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच भारत ने पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू से दबाव में थी. पहले विराट कोहली का दोहरा शतक और फिर भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन. टीम इंडिया लगातार अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेलती रही जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने विरोधी टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया ने ये टेस्ट एक पारी और 137 रनों से जीत ली वहीं टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली.


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस का मानना है कि भारत ने पहली पारी में ही बड़ा स्कोर बनाकर दोनों टीमों के बीच काफी गैप पैदा कर दिया. डु प्लेसिस ने साथ ही पहली पारी में 254 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, "हम जानते हैं कि उप महाद्वीप में आपकी पहली पारी महत्वपूर्ण होती है. बोर्ड पर अच्छे स्कोर से आपके पास काफी मौके बन जाते है. लेकिन जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की, खासकर विराट का दोहरा शतक, इसके लिए काफी मानसिक मजबूती चाहिए. दो दिनों तक मैदान पर फील्डिंग करने से आप थक सकते हो."

दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने साथ ही कोहली की बल्लेबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा, "एक कप्तान के रूप में आप फील्ड में बदलाव करना जारी रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनके पास सबका अच्छा जवाब था. वह बहुत अच्छे थे. वह 100 और 150 से संतुष्ट नहीं होते हैं."
डु प्लेसिस ने मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए, कहा, "मुझे लगात है कि इस पिच के लिहाज से यह सही फैसला था. वर्नोन फिलेंडर और कागिसो रबाडा ने पहले कुछ दबाव बनाया लेकिन हमें एक और गेंदबाज की जरूरत थी जो दबाव बना सके. भारत ने अच्छी गेंदबाजी की."

35 वर्षीय डु प्लेसिस ने साथ ही कहा कि भारत इस जीत की हकदार थी. उन्होंने माना कि भारत को उसके घर में हराना बहुत मुश्किल है.