नई दिल्ली: 2 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचकर भी टूर्नामेंट को अपने हाथों से गंवाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर पहला आईपीएल खिताब अपने नाम दर्ज करना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले को जीतने के लिए जिन 2 खिलाड़ियों पर बैंगलोर का पूरा दारोमदार है वो कोई और नहीं बल्कि बैंगलोर के कप्तान विराट और एबी डीविलियर्स हैं. 

पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची सनराइज़र्स हैदराबाद को अगर पहला आईपीएल खिताब जीतना है तो उसे हर हाल में विराट और एबीडी रूपी तूफान पर काबू पाना होगा. अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली हैदराबाद की टीम ने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों पर काबू पाया है लेकिन ये लाइनअप थोड़ा अलग है. 

जी हां आइये अब आपको बताते हैं कि आईपीएल सीज़न 9 की ट्रॉफी के बीच आखिर क्यों विराट और एबीडी सबसे बड़ा कारण हैं:

इस सीज़न आईपीएल में कप्तान विराट कोहली ने 15 पारियों में 4 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 919 रन बनाए हैं. जबकि एबी डीविलियर्स ने 682 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. 

इतना ही नहीं बैंगलोर की पूरी टीम ने मिलकर आईपीएल में 2781 रन बनाए हैं. जिसमें अकेले विराट और एबीडी के रन मिलाकर 1601 हैं. जो कि पूरी टीम के स्कोर का 57% है. यानी पूरी टीम से ज्यादा रन पूरे टूर्नामेंट में ये दोनों बल्लेबाज़ बना चुके हैं. 

वहीं आरसीबी की पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में 227 चौके 129 छक्के लगाए हैं जिसमें विराट और एबीडी ने मिलकर 135 चौके और 73 छक्के लगाए हैं. जबकि इन दोनों से अलग पूरी टीम महज़ 92 चौके और 56 छक्के ही लगा पाई है. इस लिहाज़ से इन दोनों बल्लेबाज़ों का दबदबा पूरे टूर्नामेंट बना रहा है. 

हालांकि गेंदबाज़ी में आरसीबी की टीम की वो धार नहीं दिखी जो दिखनी चाहिए थे. इसलिए अगर आज आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब जीतना है तो विराट और एबीडी में से किसी एक का चलना बहुत जरूरी है और अगर हैदराबाद की टीम आज जीत दर्ज करना चाहती है तो अच्छी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उसे विराट और एबीडी के विकेट जल्दी चटकाने होंगे.