नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 9 अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है. आज का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच का खेला जाएगा. एक चीज जो सबको परेशान किए हुए हैं, वो बारिश है. बैंगलोर में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है. जिससे वहां का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज और आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की आशंका है.
विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की फिराक में है. आरसीबी को शनिवार के दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करना था, लेकिन बारिश की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया. बारिश की वजह से हैदराबाद की टीम भी अभ्यास नहीं कर पाई. हालांकि हैदराबाद की टीम शुक्रवार देर रात ही बैंगलोर पहुंची है.
बीसीसीआई के मुताबिक फाइनल के लिए रिजर्व दिन (सोमवार) रखा गया है. अगर रविवार यानी आज बारिश होती है तो 5-5 ओवरों का मैच भी रात को 12.26 से लेकर 1.20 तक हो सकता है. इस दौरान 10 मिनट का इंटरवल होगा और बीच में कोई भी टाइम आउट नहीं होगा.
अगर मैच शुरु होने के बाद बारिश हुई तो मैच में सोमवार को उसी स्कोर से कराया जाएगा, जहां पिछले दिन बारिश के दौरान खेल रुका था. रिजर्व दिन 3.20 घंटे के अलावा 2 अतिरिक्त घंटे का समय भी रहेगा.
अगर टॉस के बाद मैच नहीं होता तो अगले दिन सोमवार को 20-20 ओवर का मैच होगा. इसमें दोनों टीमों को नई प्लेइंग इलेवन चुनने का मौका मिलेगा.
अगर सोमवार को भी 5-5 का ओवर का मैच भी नहीं हुआ तो आईपीएल चैंपियन का फैसला सुपर ओवर के आधार पर होगा. इसके अलावा पिच और ग्राउंड को 1.20 तक रेडी होना होगा.
अगर ये भी संभव नहीं हो पाया तो लीग में 56 मैचों के बाद दोनों टीमों में से टॉप पर रही टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो आरसीबी को विजेता घोषित किया जाएगा, क्योंकि उनका रन रेट हैदराबाद की टीम से ज्यादा अच्छा है.