Vikram Rathour On Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दे रहे हैं. रोहित शर्मा ने तकरीबन हर मैच में भारतीय टीम को तेज शुरूआत दी है. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. बहरहाल, रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और रणनीति पर भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने क्या कहा?


भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि रोहित शर्मा शानदार तरीके से टीम की अगुवाई कर रहे हैं. खासकर, बतौर ओपनर रोहित शर्मा का अप्रोच काबिलेतारीफ है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप रोहित शर्मा महज 1 बार शतक का आंकड़ा पार सके हैं, लेकिन टीम को हर मैच में तेज शुरूआत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह खेलने का आईडिया खुद रोहित शर्मा का है, वह खुद जिम्मा उठा रहे हैं. रोहित शर्मा जिस तरह खेल रहे हैं, वह टीम इंडिया के हित में है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने लुंगी एंगिडी और मार्को यॉन्सेन को सेटल होने का मौका नहीं दिया. लिहाजा, दोनों गेंदबाज सही लाइन लेंग्थ के लिए जूझते रहे.


'हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं, जितना बना सकते हैं'


विक्रम राठौर ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं, जितना हम बना सकते हैं. जिस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरूआत कर रहे हैं, उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज अपना टाइम लेके खेल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोलकाता की विकेट पर केशव महाराज खतरनाक साबित हो सकते थे. लेकिन जिस तरह की शुरूआत हमारी टीम को मिली, उससे बाकी बल्लेबाजों को समय लेके खेलने का मौका मिला. यह हमारी रणनीति का हिस्सा था, और हम इसमें कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें-


BAN Vs SL: प्रदूषण के चलते रद्द हो सकता है बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मैच, खिलाड़ियों की मर्जी से होगा फैसला


World Cup 2023: फिर पूरा नहीं होगा वर्ल्ड कप जीतने का सपना? लीग स्टेज में टॉप पर रहना भारत के लिए अशुभ, डराने वाले हैं आंकड़े