Uttar Pradesh vs Mumbai: सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के नाबाद 158 रनों की मदद से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई के सामने 313 रनों का लक्ष्य रखा. यूपी के लिए कौशिख 158* के अलावा समर्थ सिंह ने 55 और अक्शदीप नाथ ने 55 रनों की बेहतरीन पारियां खेली.


इससे पहले उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में सतर्क रवैया अपनाया. समर्थ ने पांचवें ओवर में टीम की ओर से पहली बाउंड्री लगाई. धीमी शुरुआत के बाद कौशिक ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की. कौशिक ने 75 जबकि समर्थ ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.


इस बीच मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ को 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हुए बायें पैर में गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन उपचार के बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए लौटे. स्पिनरों ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर मुंबई को वापसी दिलाई. लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी (71 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंद पर समर्थ को आउट किया.


ऑफ स्पिनर तनुश कोटियान (54 रन पर दो विकेट) ने कप्तान करण शर्मा (00) को विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराके उत्तर प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 123 रन किया. प्रियम गर्ग ने 21 रन बनाने के बाद कोटियान की गेंद पर मिड आफ पर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे.


हालांकि, कौशिक ने एक छोर संभाले रखा. उन्हें अक्षदीप नाथ (55 रन, चार चौके, तीन छक्के) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. कौशिक ने 156 गेंदो में नाबाद 158 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और चार छक्के निकले.


कौशिक ने सोलंकी पर छक्के के साथ 125 गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद 154 गेंद में 150 रन पूरे किए. कौशिक और अक्षदीप की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 10 ओवर में 111 रन जोड़कर 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही.


यह भी पढ़ें- 


IND vs SA Women: मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं