Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश को 59 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक के साथ भिड़ेगी.

इससे पहले टॉस आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर सौराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने रविंद्र जाडेजा (56) और अर्पित वासावाडा (58) कही बेहतरीन पारी की बदौलत आंध्र प्रदेश को 256 रनों का लक्ष्य दिया.

सौराष्ट्र के लिए बल्लेबाज समर्थ व्यास (46) और प्रेरक माकंड (40) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिए जबकि टीम के सबले अनुभवी बल्लेबाद चेतेश्वर पुजारा 53 गेंद खेलकर सिर्फ 17 रन ही बना पाए.

सौराष्ट्र द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 100 रनों के भीतर श्रीकर भरत (29), अश्विन हेब्बर (12), जी एच विहरी (25) और रिकी भुई (13) का विकेट गंवा दिया.

इसके बाद पांचवें विकेट के लिए रवि तेजा और बोधापति सुमंत के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई. धर्मेद्र सिंह जाडेजा ने सुमंत को 42 के स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

इस साझेदारी के टूटने के बाद आंध्र प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका और पूरी टीम 45.3 ओवरों में 196 रनों पर सिमट गई. धर्मेद्र सिंह जाडेज ने 40 रन देकर चार विकेट लिए.