Narayan Jagadeesan Vijay Hazare Trophy : नारायण जगदीसन ने 21 नवंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में लिस्ट ए क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली. तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए. इस मुकाबले में तमिलनाडु ने अरुणचल प्रदेश को 435 रनों से शिकस्त दी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एलेस्टेयर ब्राउन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्राउन ने सरे की ओर से खेलते हुए ग्लैमॉर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे. लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने के बाद नारायण जगदीसन ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बैटिंग मंत्र का खुलासा भी किया. 


बैटिंग मंत्र का किया खुलासा


जगदीसन ने मैच के बाद अपनी बैटिंग मंत्र का खुलासा किया. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर काफी काम कर रहा हूं, खासकर अपनी फिटनेस पर. मैं इसे पिछले कुछ वक्त से कर रहा हूं. आखिरकार जब मैं रन बनाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाफ खेली गई 128 रनों की पारी उन्हें बेहतर लगी. वह कहते हैं कि हरियाणा का बॉलिंग अटैक शानदार है. 40 ओवर तक गेंद लहरा रही थी. मैंने इस टूर्नामेंट में प्रत्येक पारी का लुत्फ उठाया है लेकिन हरियाणा के विरुद्ध खेली गई इनिंग्स मेरी पसंदीदा है. 


अरुणाचल के खिलाफ मैच में बनाए कई रिकॉर्ड्स


नारायण जगदीसन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. उन्होंने अपने जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज साई सुदरसन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े. यह लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस दरम्यान उन्होंने वैन वाइक और कैमरन डेल्पोर्ट की लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं इस भारतीय जोड़ी ने क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की लिस्ट ए क्रिकेट में ओवरऑल सबसे बड़ी 372 रन की पार्टनरशिप को भी पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा जगीदसन विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.


यह भी पढ़ें :


PL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में सिकंदर रजा पर होंगी निगाहें, ये टीमें लगा सकती हैं दांव


IND vs NZ 3rd T20I: एक बार फिर फूटा फैंस का गुस्सा, संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में न देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन