Salman Butt on Virat Kohli: पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) को केवल इसलिए कप्तानी छोड़नी पड़ी थी क्योंकि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी ICC ट्रॉफी नहीं दिला पाए थे. उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी गई थी. हालांकि रोहित की कप्तानी में भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब नहीं जीत सकी. अब इस पर पूर्व पाक क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) का रिएक्शन आया है.


सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई वैध कारण नहीं था. कारण बस यह था कि वह टीम को ICC ट्रॉफी नहीं दिला पाए. अब तक कितने कप्तानों ने ICC ट्रॉफी जीती है? कई कप्तानों को तो अपने पूरे करियर में ICC ट्रॉफी नसीब नहीं हुई. क्या अब वे (टीम इंडिया) ट्रॉफी जीत लिए?'


सलमान बट ने कहा, 'वह एक काबिल कप्तान थे. टीम की हार का वह एकमात्र कारण नहीं थे. ऐसा तो नहीं है कि टीम में अब बहुत सुधार हो गया है. अगर बात टीम को जिताने की ही है तो फिर धोनी अभी भी खेल सकते हैं.'


बट ने कहा, 'टी20 फॉर्मेट ऐसा है, जिसमें कुछ भी हो सकता है. और फिर टी20 वर्ल्ड कप भी लगातार हो रहे हैं. इस बीच कई सारी फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती हैं. इन सब के बीच अगर आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी (विराट कोहली) हो जो फिट हो और आपको रणनीतिक तौर पर लीड कर सकता हो तो उसे कप्तान क्यों नहीं रहने दिया?'


धोनी के बाद संभाली थी कप्तानी
एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में आई थी. विराट की लीडरशिप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट मुकाबलों में यादगार जीत दर्ज कीं, द्वीपक्षीय वनडे और टी20 सीरीज में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा था लेकिन वह कभी अपनी टीम को ICC ट्रॉफी नहीं दिला सके.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल