Hyderabad vs Manipur Tilak Varma Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में शनिवार को हैदराबाद और मणिपुर के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.


मणिपुर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए तिलक वर्मा नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने दमदार बैटिंग की. हैदराबाद की खराब शुरुआत को उन्होंने संभाला और टीम को जीत दिलाई. तिलक ने महज 77 गेंदों में नाबाद 126 रन बना डाले. उनकी इसी पारी में 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. रोहित ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 2 छक्के और एक चौका शामिल रहा. इससे पहले कप्तान तन्मय अग्रवाल 8 रन बनाकर आउट हुए. 


मणिपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 191 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए विकास सिंह ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया. रेक्स सिंह ने 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके लगाए. नितेश देसाई ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. उन्होंने एक चौका भी लगाया. किशन सिंघा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम ने 8 विकेट गंवाए. 


हैदराबाद के लिए शशांक ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवरों में महज 16 रन दिए. शशांक ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. तिलक वर्मा ने बैटिंग से पहले बॉलिंग भी में कमाल दिखाया. उन्होंने 7 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. 


यह भी पढ़ें : Pat cummins AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई गलतफहमी को दूर करने के लिए गिलक्रिस्ट से मिले कमिंस, रिपोर्ट में हुआ खुलासा