Devon Conway Viral Video: पाकिस्तानी टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम लगातार 2 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए. न्यूजीलैंड के ओपनर फिल ऐलन महज 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डेवन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े.


डेवान कॉनवे की हैरतअंगेज फील्डिंग!


वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर डेवान कॉनवे की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर का है. पाकिस्तानी बल्लेबाज शादाब खान ने टिम साउदी के ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ स्टंप की तरफ जाकर स्कूप शॉट खेला. शादाब खान के शॉट खेलने के बाद गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन विकेटकीपर कॉनवे ने तकरीबन 50 मीटर दौड़ने के बाद डाइव लगाकर अपने पैर से गेंद को रोका. इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए.






फैंस और कमेंटेटर ने की तारीफ


बहरहाल, डेवान कॉनवे की इस फील्डिंग को देख फैंस काफी खुश हुए. वहीं, इस दौरान कमेंन्ट्री कर रहे कमेंटेटरों ने भी न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर की जमकर तारीफ की. वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के 147 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और शान मसूद सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, कप्तान बबार आजम और शादाब खान ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.


ये भी पढ़ें-


T20 WC: 50 गुना ज्यादा कीमत पर बेंचे गए भारत-पाक मैच टिकट, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट में हुआ खुलासा


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की रणनीति से खुश नहीं हैं मोहम्मद हफीज, बताया क्या है कमजोर कड़ी