IND vs HK: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से था. इस मैच में भारत ने 40 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है. इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रन और सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं इस मैच के अंत के बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और वहां भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.


भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी
एशिया कप में भारत के खिलाफ 40 रन से मैच हारने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची. जहां उन्होंने अपने फेवरेट खिलाड़ियों के साथ फोटो क्लिक करवाएं और उनका ऑटोग्राफ लिया. हॉन्ग कॉन्ग के टीम का भारतीय ड्रेसिंग रूम में आने का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए भी नजर आएं. आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्गके टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी की संख्या अधिक है.



हॉन्ग कॉन्ग टीम ने विराट को दिया खास गिफ्ट
हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने विराट कोहली को बहुत खास गिफ्ट दिया है. दरअसल उन्होंने विराट कोहली को एक जर्सी दी है. इस पर विराट के लिए एक खास संदेश भी लिखा गया है. हॉन्ग कॉन्ग टीम के विकेटकीपर स्कॉट मैक्किनी की जर्सी पर टीम हॉन्ग कॉन्ग की ओर से लिखा गया है, 'एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद विराट. हम आपके साथ खड़े हैं. अभी कई अतुलनीय दिन आने बाकी हैं. स्ट्रेंथ और प्यार के साथ...टीम हॉन्ग कॉन्ग' विराट ने जैसे ही यह तोहफा पाया, उन्होंने फौरन इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया. उन्होंने इस खास तोहफे के लिए हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट को धन्यवाद भी कहा.


यह भी पढ़ें:


BAN vs SL: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 184 रनों का लक्ष्य, अफीफ-महमूदुल्लाह ने पलटा मैच


Prasidh Krishna: इंडिया-ए को लगा बड़ा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर