Cameron Green Injury Video: आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, आईपीएल 2023 की नीलामी में 17.5 करोड़ में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में चोटिल हो गए हैं. ग्रीन बैटिंग के दौरान चोटिल हुए. एनरिक नॉर्खिया की गेंद उनकी उंगली पर लगी और खून बहने लगा.  


ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन कैमरून ग्रीन बैटिंग करते वक्त चोटिल हो गए. दरअसल, एनरिक नॉर्खिया की तेज रफ्तार गेंद उनके दस्तानों में लगी और ग्रीन दर्द से कराह उठे. इसके बाद ग्रीन ने जब अपने ग्लव्स उतारे तो उनकी उंगली से खून निकल रहा था. ग्रीन को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर इस खिलाड़ी को स्कैन के लिए भेजा गया.






ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, कैमरून ग्रीन को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उंगली का स्कैन होगा. माना जा रहा है कि ग्रीन इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इस ऑलराउंडर की चोट गंभीर नजर आ रही है. 


कैमरून ग्रीन के चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इसे आईपीएल और मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर बता रहे हैं. हालांकि, ग्रीम की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और वह जल्दी ही खेलने की स्थिति में हो जाएंगे.


गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन के लिए कई टीमों के बीच घमासान मच गया था. हर कोई उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाह रहा था. ऐसे में उनकी कीमत उनके बेस प्राइज से काफी ऊपर चली गई. अंत में मुंबई इंडियंस ने ग्रीन को 17.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा.


यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction Stats: फ्रेंचाइजियों ने 43% पैसा ऑलराउंडर्स पर लुटाया, गेंदबाजों पर खर्च की महज 19% रकम