Hardik Pandya Valentine's Day: हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और तभी से वे टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि पांड्या ने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. पांड्या ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर वाइफ नताशा स्तांकोविक के साथ एक फोटो शेयर की. पांड्या ने काफी खूबसूरत अंदाज में वाइफ को विश किया है. नताशा और हार्दिक की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. ये दोनों काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. पांड्या और उनकी वाइफ जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत करोड़ों रुपए में है.


दरअसल पांड्या ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने सभी को वैलेंनटाइंस डे विश किया है. पांड्या ने वाइफ नताशा और अपने बेटे की साथ की फोटो शेयर की है. खबर लिखने तक इस 3 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके थे. फैंस ने भी पांड्या को कमेंट करके विश किया है.


पांड्या के पास मुंबई के अलावा और भी शहरों में घर हैं. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खार वेस्ट में एक फ्लैट खरीदा था. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पांड्या के 3838 स्क्वायर फीट के इस घर में जिम और स्वीमिंग पूल भी है. रिपोर्ट्स की मानें पांड्या और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. पांड्या का गुजरात में भी घर है.


बता दें कि पांड्या इन दोनों अपने होम टाउन में हैं. वे विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. पांड्या भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हुए थे. वे तभी से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि पांड्या कमबैक के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उनकी वापसी को लेकर अभी अपडेट नहीं मिला है. 






यह भी पढ़ें : Photos: एयरपोर्ट पर देखा और हो गया प्यार, Valentine's Day पर पढ़ें सचिन-अंजलि की दिलचस्प लव स्टोरी