Valentines Day 2025: विश्व भारत में पिछले एक सप्ताह से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चर्चाओं में घिरा रहा है. अब वैलेंटाइन डे भी करीब आ गया है और यहां आपको इसी खास दिन से जुड़ी एक कहानी के बारे में पता चलेगा. यह बात सचिन तेंदुलकर के निजी जीवन से जुड़ी है. दरअसल कुछ साल पहले मास्टर-ब्लास्टर ने वैलेंटाइन डे के दिन खुलासा किया था कि वाइफ अंजली तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Wife) नहीं बल्कि सचिन का पहला प्यार कोई और है. इस संबंध में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किया था.

यह बात है साल 2020 की जब 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें वो क्रिकेट का अभ्यास कर रहे थे. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला प्यार." सचिन द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्होंने नेट्स में सामने की ओर दो शॉट्स लगाए, जिनमें गेंद और बल्ले का सटीक कनेक्शन देख फैंस भी मास्टर-ब्लास्टर के दीवाने हो गए थे.

सचिन तेंदुलकर और अंजली की लव स्टोरी

जी न्यूज अनुसार सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की पहली मुलाकात साल 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी. बताया जाता है कि अंजली अपनी मां के साथ थीं और सचिन एक इंटरनेशनल टूर से लौट रहे थे. कुछ समय बाद एक दोस्त द्वारा दी गई पार्टी में मुलाकात के बाद सचिन और अंजली ज्यादा करीब आ गए थे. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1995 में दोनों ने शादी रचाई थी. मई 2025 में उनकी शादी को 30 साल पूरे होने वाले हैं. इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम अर्जुन है और बेटी का नाम सारा है.

सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 के दिन अपने क्रिकेट करियर को विराम दे दिया था. सचिन ने साल 1989 के नवंबर महीने में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था और नवंबर महीने में ही क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 34,357 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा धमाकेदार फाइनल, पाकिस्तान के पास चमचमाती ट्रॉफी जीतने का मौका