Rajat Patidar Reaction After Becoming RCB Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बना दिया है. 13 फरवरी, गुरुवार को आरसीबी की तरफ से पाटीदार को कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की गई. कप्तान बनने के बाद रजत काफी खुश नजर आए. तो आइए जानते हैं कि पाटीदार ने कप्तान बनने के बाद क्या कुछ कहा.
रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के नए कप्तान बात करते हुए नजर आए. पाटीदार ने बताया कि उनकी कप्तानी का तरीका थोड़ा अलग है.
वीडियो में पाटीदार ने कहा, "हाय, मैं आपका कप्तान रजत पाटीदार. कई दिग्गजों ने आरसीबी की कप्तानी की है और मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है कि उन्होंने इस सीजन के लिए मुझे चुना. मेरा कप्तानी करने का तरीका थोड़ा अलग है. मैं ज्यादा शांत हूं और मुझे परिस्थिति का पता रहता है कि क्या जरूरत है और क्या नहीं. मैं ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करता है और मैं प्रेशर की स्थिति में घबराता नहीं हूं और यही मेरी ताकत है."
पाटीदार ने आगे कहा, "टीम में बहुत सारे भारतीय और विदेशी अनुभवी कप्तान हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उनका इनपुट जाहिर तौर पर कप्तानी के रोल में मेरी मदद करेगा. मैं बहुत आभारी हूं कि आरसीबी फैंस ने पिछले 3-4 सालों में मेरे लिए बहुत प्यार और सपोर्ट दिखाया है. मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि आरसीबी के लिए खेलता हूं."
फिर आगे पाटीदार ने कहा, "मेरा यह सफर काफी अच्छा रहा है, काफी ऊपर-नीचे भी हुआ है. 2021 में मेरा आरसीबी के लिए पहला साल था. उस वक्त मुझे मौका मिला और उसके बाद मेगा ऑक्शन में मुझे नहीं चुना गया, तो मैं थोड़ा इमोशनल था कि मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं. फिर आरसीबी ने मुझे रिप्लेसमेंट के रूप में चुना. मुझे लगा कि इतना हुआ है तो आगे कुछ ना कुछ अच्छा होने वाला है. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे दूसरा मौका मिला." यहां देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें...
RCB का कप्तान बनने के बाद क्या बोले रजत पाटीदार? पहले ही रिएक्शन से जीत लिया दिल