Australian Journalist Sacked Pro Palestine Post: फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करना एक जर्नलिस्ट को भारी पड़ गया है. एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो कंपनी ने पत्रकार पीटर लेलोर को इस कारण नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उसने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट साझा किया था. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के समय पीटर ने यह पोस्ट साझा किया था. इस विषय पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने पीटर लेलोर के समर्थन में आकर इस मामले को तूल दे दिया है.
पीटर लेलोर ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि उन्हें श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ई-मेल आया, जिसमें बताया गया कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया, "मुझे एक बार में ही यह स्पष्ट कर दिया गया कि बहुत बड़ी संस्थाएं आपके पोस्ट पर आपत्ति जता रही हैं. वहीं दूसरी बार में मुझे बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं है."
'मुझे गलत समझा गया'
पीटर लेलोर ने अपने स्टेटमेंट में आगे यह भी कहा कि उन्हें गलत समझा गया. उन्होंने बताया, "शायद मुझे गलत समझा गया. मुझे बताया गया कि मैंने एंटीसेमिटिक कमेन्ट (यहूदी समाज के प्रति भेदभाव संबंधी) किया था, जिससे मैं कतई सहमत नहीं हूं. मुझे बताया गया कि मेरा पोस्ट संतुलित नहीं था, जो एक पक्ष के प्रति असंवेदनशील था. इस संबंध में कई सारे लोग शिकायत कर चुके हैं."
उस्मान ख्वाजा ने किया समर्थन
पीटर लेलोर के नौकरी होने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा खुश नहीं थे, उन्होंने इस पार्टकर पत्रकार के सपोर्ट में प्रतिक्रिया दी है. ख्वाजा ने पीटर लेलोर द्वारा साझा किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "यह बहुत गलत है." उसके बाद उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि पीटर के साथ सही ढंग से पेश आना चाहिए.
ख्वाजा ने लिखा, "गाजा के लोगों का समर्थन करना यहूदी लोगों के प्रति भेदभाव करना नहीं कहा जा सकता. ना ही इससे ऑस्ट्रेलिया में रह रहे मेरे यहूदी भाई और बहनों पर कोई फर्क पड़ता है. पीटर को नौकरी से निकाला जाना न्याय और मानव अधिकारों का उल्लंघन जरूर है."
यह भी पढ़ें: