Dimuth Karunaratne Announce Retirement 100th Test: पिछले करीब डेढ़ दशक से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दे रहे दिमुथ करुणारत्ने ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (SL vs AUS 2nd Test) के बाद रिटायर हो जाएंगे. करुणारत्ने ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आगामी मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच भी होगा. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 8 हजार से अधिक रन बनाए.

श्रीलंका के एक विख्यात अखबार 'डेली एफटी' में छपी एक रिपोर्ट अनुसार दिमुथ करुणारत्ने का कहना है कि वो अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी पारूपों से रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो रिटायरमेंट के बाद श्रीलंका छोड़ अगले महीने परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने वाले हैं. करुणारत्ने अपना क्रिकेट करियर का आखिरी मैच मेजर क्लब थ्री-डे टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. वो इस टूर्नामेंट में 14-16 फरवरी के बीच होने वाले सिंहलीज बनाम नांदेस्क्रिप्ट्स मैच में खेलेंगे.

रिटायरमेंट पर यह बोले दिमुथ करुणारत्ने

डेली एफटी अनुसार दिमुथ करुणारत्ने ने अपनी रिटायरमेंट पर कहा, "एक खिलाड़ी यदि साल में केवल चार टेस्ट मैच खेले, ऐसे में उसके लिए फॉर्म को बनाए रखना और प्रेरित रहना मुश्किल होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद पिछले 2-3 साल में हमें बहुत कम द्विपक्षीय सीरीज खेलने को मिली हैं. रिटायरमेंट लेने के पीछे मेरी मौजूदा फॉर्म, 100वां टेस्ट और 2023-25 WTC सत्र का समाप्त होना भी है. मुझे लगता है कि ये रिटायरमेंट के लिए सही समय है."

दिमुथ करुणारत्ने का करियर

दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2011 में एक वनडे मैच खेलते हुए श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैच खेलकर 7,172 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक और 39 हाफ-सेंचुरी भी लगाई हैं. वनडे करियर में उन्होंने 50 मैच खेलते हुए कुल 1,316 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में उनके नाम एक शतक और 11 फिफ्टी हैं. 14 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 8 हजार से अधिक रन और 17 शतक जड़े.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: रिटायरमेंट के 4 साल बाद भी नहीं टूटा एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, विराट-रोहित आसपास भी नहीं