Usman Khawaja Black Armband: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, पहले उस्मान ख्वाजा के जूते पर विवाद हुआ. आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा फलस्तीन के समर्थन वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं दी. इस जूते पर फलस्तीन के सपोर्ट में लिखा था. उस्मान ख्वाजा के जूते पर लिखा था- सभी लाइफ समान हैं, आजादी मानव का अधिकार है. उस्मान ख्वाजा के फलस्तीन के सपोर्ट वाले जूते पर खूब विवाद हुआ.


'पर्थ टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे उस्मान ख्वाजा'


लेकिन उस्मान ख्वाजा जूते तक ही नहीं रूके. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. दरअसल, उस्मान ख्वाजा ने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटना दिखाने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे. साथ ही पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उस्मान ख्वाजा कह रहे हैं कि कई बार ऐसा हुआ जब क्रिकेटरों को अन्य चीजों पर सपोर्ट दिखाने की अनुमति मिली. लेकिन मेरा मानना है कि यह निराशाजनक है, मेरे मामले में सख्ती की. हमेशा हर किसी पर सख्ती नहीं करते.






'निजी या टीम बैन से बचने के लिए नियमों का पालन करेंगे, लेकिन...'


आईसीसी नियम के मुताबिक, क्रिकेटरों के ड्रेस या बाकी चीजों पर पॉलिटिकल या रिलीजियस बयानों को दिखाने की अनुमति नहीं है. इस बाबत उस्मान ख्वाजा का कहना है कि वह निजी या टीम बैन से बचने के लिए नियमों का पालन करेंगे, लेकिन वह आईसीसी के फैसलों को चैलेंज करेंगे. वहीं, पर्थ टेस्ट की बात करें तो उस्मान ख्वाजा ने 41 रन रन बनाए. लेकिन डेविड वॉर्नर के साथ 126 रनों की अच्छी पार्टनरशिप की.


ये भी पढ़ें-


INDW vs ENGW: पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बना डाले 410 रन; शुभा, जेमिमा, यास्तिका और दीप्ति की फिफ्टी