AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान खवाजा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज शुरू होने से पहले खवाजा ने साफ किया कि वो अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहेंगे और उनका रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि डेविड वार्नर के बाद 37 साल के खवाजा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हाल ही में उस्मान खवाजा को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला है.


डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद खवाजा और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. खवाजा ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट मैचों में 1210 रन बनाए. खवाजा ने कहा, ''मैं ज्यादा आगे ही नहीं सोच रहा हूं. पहली बात तो यह है कि यह मुश्किल गेम है और आप ज्यादा आगे का सोच ही नहीं सकते हैं. आगे क्या होगा इसके बारे में किसी को नहीं पता. कब आप नीचे गिरने लग जाओ इसके बारे में भी नहीं कहा जा सकता है. इसलिए सच्चाई के करीब रहना चाहिए.''


खवाजा को लेकर इसलिए उठे सवाल


खवाजा ने आगे कहा, ''मैं समझ सकता हूं कि 37 साल का हो चुका हूं. इसलिए सवाल किया जा रहा है कि यह मैं रिटायर होने वाला हूं. लेकिन हमारे पास और भी खिलाड़ी हैं. नॉथन लियोन 36 साल के हो चुके हैं. स्मिथ भी 35 साल के हैं. हमारी अनुभवी खिलाड़ियों वाली टीम है. मेरा मकसद टीम के लिए योगदान देना है. मैं गेम को एन्जॉय कर रहा हूं और अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं.''


बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल के अंत में ही टेस्ट क्रिकेट खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 2024 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.