MIW vs UPW Playing 11: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्ज की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं, यूपी वारियर्ज ने अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11-


हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल और सैका इशाक.


यूपी वारियर्ज की प्लेइंग 11-


एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़ और साइमा ठाकोर


मुंबई इंडियंस की कप्तान हमनप्रीत कौर ने क्या कहा?


टॉस के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. दरअसल, हमने पिछले कुछ मैचों में देखा कि ओस नहीं थे, लिहाजा हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. हालांकि, अगर मैदान पर ओस हो तो फिर रनों का पीछा करना बेहतर विकल्प होता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो फिर खुद पर दबाव डालने का कोई मतलब नहीं है. हमारी टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.


'टॉस का महत्व बहुत ज्यादा नहीं है...'


यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि टॉस का महत्व बहुत ज्यादा नहीं है. दरअसल, आपको बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अच्छा खेल दिखाना होगा. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, लेकिन हमें पहले गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: स्पिनरों के बाद रोहित-यशस्वी के तूफान में उड़े अंग्रेज, ऐसा रहा पांचवें टेस्ट का पहला दिन


IND vs ENG: कुलदीप-अश्विन के जाल में बुरा फंसा इंग्लैंड, 218 रन पर ही ढेर हुई पारी