नई दिल्ली: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के धरती पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल में मिली इस जीत के साथ ही भारतीय रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन गई है.


वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले हर मैच में 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले शुभमन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमन ने 108 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.


हालांकि फाइनल मुकाबले में 31 रन पर आउट होने वाले शुभमन वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. वेस्टइंडीज के एलिक अथानाज़े 418 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.


मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद शुभमन ने कहा, 'मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम खुशकिस्मत रहे की हमें राहुल द्रविड़ जैसा कोच मिला.'


वहीं फाइनल में जीत के हीरो रहे मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. मनजोत कालरा ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्का शामिल है. मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर मनजोत कालरा ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. खेल के दौरान काफी मजा आया. खेलने के लिए कंडीशन काफी बेहतरीन थी.


इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2002 मोहम्मद कैफ, साल 2008 में विराट कोहली और साल 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुवाई में अंडर 19 का वर्ल्‍डकप जीता है.