नई दिल्ली: 6 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. पहले मैच में शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी उंगली में चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. डु प्लेसी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


डु प्लेसी के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम में ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन को टीम में जगह दी गई है लेकिन डु हालांकि के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम की कमान कौन संभालेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है.


डु प्लेसी का टीम से बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है. इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स भी चोट की वजह से पहले तीन मैचों में नहीं खेल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही है. कप्तान डु प्लेसी के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं खे पाए थे.


इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा किया था. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 4 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा.