Team India & Richard Kettleborough: भारतीय टीम के लिए अंपायर रिचर्ड केटलबोरो एक बार अशुभ साबित हुए. दरअसल, रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम की कई बड़े हार के चश्मदीद रहे हैं. यह सिलसिला पिछले तकरीबन 10 साल से बदस्तूर जारी है. आज एक बार फिर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना पड़ा, इस मैच में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे. टीम इंडिया की हार और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का कनेक्शन साल 2014 में शुरू हुआ था, जो आज तक जारी है.


भारतीय टीम के लिए अशुभ है अंपायर रिचर्ड केटलबोरो...


टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायर की भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में हार गई थी. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी. यह सिलसिला आगे भी चलता रहा... भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया, टीम इंडिया की उस हार का भी रिचर्ड केटलबोरो चश्मदीद गवाह रहे, यानि उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी.


टी20 वर्ल्ड कप 2014 से बदस्तूर जारी है सिलसिला...


चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया, टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे. इसके 2 साल बाद यानि वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई, उस मैच में बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे. वहीं, अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी है, इस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे.


ये भी पढ़ें-


Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच


IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!