Umar Gul Saeed Ajmal PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद टीम में कई बदलाव किए हैं. इस सिलसिले में कोचिंग स्टाफ भी बदला गया है. पीसीबी ने उमर गुल और सईद अजमल को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. गुल और अजमल पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और कोचिंग के मामले में भी बेहतरीन हैं. अजमल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं गुल को फास्ट बॉलिंग का कोच बनाया गया है.


उमर गुल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से ही कोच की जिम्मेदारी निभाने लगे. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कोच बनाया था. वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2022 में बॉलिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी कोच के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 


सईद अजमल की बात करें तो वे वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज रह चुके हैं. वे इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्होंने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और इसके बाद मौका मिलने पर कोच की भूमिका निभाते रहे हैं. 


अजमल और गुल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से ही जिम्मेदारी ले लेंगे. पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.


बता दें कि उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैचों में 163 विकेट लिए. उन्होंने 130 वनडे मैचों में 179 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 85 विकेट लिए. सईद अजमल की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट झटके. इसके साथ ही 113 वनडे मैचों में 184 विकेट हासिल किए. सईद ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 85 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS T20 Series: टीम इंडिया में जगह का हकदार था यह खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं मिला मौका