Uefa Champion League 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग (Uefa Champion League) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले आखिरी चरण में हैं. सभी 32 टीमें 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं. अब टीमों को केवल एक-एक मुकाबले खेलने बाकी हैं. अब तक हुए मुकाबलों में इन 32 में से 12 टीमें अगले राउंड (Round of 16) में जगह बना चुकी है. वहीं, 11 टीमों के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद भी हो चुके हैं. बाकी बची 9 टीमों में अब आखिरी चार स्थानों पर कब्जा जमाने की जंग बाकी है.


इन टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह
नपोली, लिवरपूल, क्लब ब्रग, पोर्तो, बायर्न म्यूनिख, इंटर मिलान, चेल्सी, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, डॉर्टमंड, पेरिस सेंट जर्मेन और बेनेफिका ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है.


बार्सिलोना, युवेंतस समेत ये 9 टीमें होंगी बाहर
अजाक्स, रेंजर्स, एटलेटिको मैड्रिड, लेवरकुशन, बार्सिलोना, प्लेजन, सेल्टिक, सेविला, कोपेनहेगन, युवेंतस और एम हाईफा के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो चुके हैं. इन टीमों का चैंपियंस लीग में अपने-अपने आखिरी मुकाबले खेलने के बाद सफर खत्म हो जाएगा.






आखिरी चार स्थानों के लिए किनमें है टक्कर?
ग्रुप-डी में चारों टीमें टॉप-2 पॉजीशन की दावेदार हैं. फिलहाल यहां टोटेनहम (8), स्पोर्टिंग सीपी (7) रेस में आगे हैं. वैसे फ्रैंकफर्ट (7) और मार्सेली (6) भी ज्यादा पीछे नहीं है. इन चारों में से कोई दो टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. ग्रप-ई में तीन टीमों के बीच जंग है. इस ग्रुप से चेल्सी पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. यहां एसी मिलान (7), साल्जबर्ग (6) और डाइनेमो जाग्रेब (4) में से कोई एक टीम अगले राउंड में पहुंचेगी. ग्रुप-एफ में लिपजिंग (9) और शख्तर दोनेत्स्क (6) में से कोई एक टीम को राउंड ऑफ-16 में जगह मिलेगी.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे


T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की विशाल जीत, बांग्लादेश को 104 रन से हराया; रिली रोसो रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'