IND U19 vs AUS U19 Final: अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच 11 फरवरी को आयोजित होगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए टूर्नामेंट में तीन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान और सौम्य पांडे विरोधी टीमों के लिए सिर दर्द बने रहे. इन तीनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.


उदय सहारन -


टीम इंडिया के कप्तान उदय ने कई मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म किया. वे टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे हैं. उदय ने 6 मैचों में 389 रन बनाए. उन्होंने नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रनों की शानदार पारी खेली. उदय ने आयरलैंड के खिलाफ भी 75 रन बनाए थे.


मुशीर खान -


भारतीय बैटर मुशीर टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 338 रन बनाए. मुशीर ने इस दौरान 2 शतक जड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. मुशीर ने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं आयरलैंड के खिलाफ 118 रन बनाए थे. उन्होंने यूएसए के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी.



सौम्य पांडे -


टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज सौम्य ने कई मुकाबलों में बॉलिंग से जलवा बिखेरा. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. सौम्य ने 6 मैचों में कुल 17 विकेट झटके हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ महज 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे. 


बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीद होगी. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी दिक्कत बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Photos: गजब! रोनाल्डो के एक घड़ी की कीमत में आप NCR में खरीद लेंगे दो फ्लैट और कई कारें